महू में हुई हिंसा से होली बेरंग हो गई है. दो दिन मार्केट बंद रहने के बाद आज बाजार खुले हैं और होली के त्योहार के चलते रंगों और पिचकारी की दुकानें लगी हुई हैं. हालांकि, व्यापारियों का कहना है कि हिंसा होने से उनका धंधा मंदा हो गया है, जिससे वे बहुत निराश हैं. देखें.