scorecardresearch
 
Advertisement

Bhopal Crime: 'गुस्ताख-ए-नबी की एक ही सजा' वाला मैसेज बेटे के मोबाइल से आया, 10 मिनट बाद मिली लाश!

Bhopal Crime: 'गुस्ताख-ए-नबी की एक ही सजा' वाला मैसेज बेटे के मोबाइल से आया, 10 मिनट बाद मिली लाश!

Bhopal Nishank Death News: भोपाल में बीटेक कर रहे एक छात्र निशंक की संदिग्ध हालात मे ट्रेन से कटकर मौत हो गई. उसकी लाश रायसेन में मिली. इस दौरान छात्र के फोन नंबर से ही उसके पिता को जो व्हाट्सएप मिला उसने कई सवाल छोड़े हैं. इस मैसेज में लिखा है कि गुलाम-ए-रसूल की एक ही सजा सिर तन से जुदा. हिंदुआ को बता देना नबी से गुस्ताखी नहीं. तीन जिलों भोपाल, नर्मदापुरम और रायसेन की पुलिस जांच कर रही है. परिवार का कहना है कि निशंक सुसाइड नहीं कर सकता, निशंक के इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी लिखा था गुस्ताख ए नबी की यही सजा सर तन से जुदा. रविवार शाम छह बजे पिता को ये मैसेज मिला और छह बजकर दस मिनट पर निशंक की लाश मिली. पुलिस को मिले सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा था. निशंक अकेले ही मंडीदीप की ओर जा रहा है. देखें ये पूरी खबर.

Bhopal's B.Tech third year student Nishank was found dead on the railway tracks near Obaidullaganj town in MP’s Raisen district. His father had received a message that read, 'Gustakhe Nabi Ki Ek Hi Saza, Sar Tan Se Juda,' hours before the corpse was discovered by the police. Watch this video for detailed information.

Advertisement
Advertisement