scorecardresearch
 
Advertisement

Bhopal Weather, MP Monsoon: एमपी में बाढ़ जैसे हालात, भोपाल में कल रात से जारी बारिश से सड़कों पर भरा पानी

Bhopal Weather, MP Monsoon: एमपी में बाढ़ जैसे हालात, भोपाल में कल रात से जारी बारिश से सड़कों पर भरा पानी

MP Monsoon: मध्य प्रदेश के कई शहरों में जमकर बारिश हो रही है. राजधानी भोपाल और छिंदवाड़ा की तस्वीरें इस वीडियो में आप देख सकते हैं जहां भारी बारिश से बुरा हाल है. आसमान से आफत बरसी तो छिंदवाड़ा जिले के सौसर में बीचों-बीच बहने वाले नाले में उफान आ गया. वहीं, भोपाल में रात से बारिश का दौर जारी है. भोपाल में रात भर में 3 इंच बारिश हुई है, निचले इलाकों की सड़कों पर पानी भरा हुआ है. मानसून का महीना है, मानसून में बारिश का इंतजार हर किसी को होता है, लेकिन जब चंद घंटे में भारी बारिश हो जाए तो राहत की बूंदें आफत बरसा जाती हैं. देश के तमाम शहरों में यही हाल है. देखें रवीश पाल सिंह की भोपाल से ये रिपोर्ट.

Madhya Pradesh is witnessing heavy and incessant rainfall these days. The districts of the state is facing the havic caused by the torrential rains. State Capital Bhopal witnessed waterlogging after heavy rains which continued since last night. In last 48 hours, Bhopal had 7 inches rains which resulted in waterlogging in many areas. Roads were covered upto 2 feet with rainwater. Watch this report of Ravish Pal Singh.

Advertisement
Advertisement