मध्य प्रदेश के मऊगंज से बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल ने एक अनोखा फरमान सुनाया जो सुर्खियों में बना हुआ है. जब उनके जनता दरबार में एक अर्जी पहुंची तो बजाय उसे निपटाने के, उन्होंने पूरे गांववालों को ही सजा सुना दी. कारण बना गुटखा-तम्बाकू, जिसे लेकर विधायक जी ने यह कदम उठाया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. विधायक के इस निर्णय से लोग हैरान हैं, और सोचने को मजबूर हैं कि आखिर गुटखा-तम्बाकू की वजह से पूरी आबादी को क्यों सजा मिली.