मध्यप्रदेश के खंडवा में बुधवार रात में निकले मुहर्रम के जुलूस के दौरान 'गुस्ताख-ए-नबी की एक ही सजा, सर तन से जुदा...' जैसे नारे लगाए जाने का मामला सामने आया है. पुलिस अब इस वायरल वीडियो की जांच कर रही है और पहचान के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की बात कह रही है. बता दें कि बुधवार रात ताजियों को विसर्जन करने के लिए ले जाते समय का यह वाकया है. इस वीडियो में देखें कि भड़काऊ नारेबाजी को लेकर क्या बोले मध्यप्रदेश में मंत्री विश्वास सारंग ने बताया. देखें वीडियो.