scorecardresearch
 
Advertisement

Madhya Pradesh Flood: शाजापुर में उफनते नाले में फंसी बस, दर्जन भर बच्चों की जान खतरे में

Madhya Pradesh Flood: शाजापुर में उफनते नाले में फंसी बस, दर्जन भर बच्चों की जान खतरे में

शाजापुर में स्कूली बच्चों से भरी एक बस उफनते नाले में फंस गई है. दर्जन भर से ज्यादा बच्चों की जान पर बन आई है. काफी मशक्कत के बाद उनको निकाला जा सका. महाराष्ट्र से लेकर गुजरात तक हालात खऱाब है. भारी बारिश के बाद गुजरात में राजधानी अहमदाबाद समेत मेहसाणा और नवसारी में पूरे शहर में पानी भर गया है. मेहसाणा में कई फुट पानी जमा है. महाराष्ट्र के अकोला चंद्रपुर में भी हालात खऱाब है. राजस्थान में सीकर से जैसलमेर तक भारी बारिश हो रही है जिससे यहां बाढ़ के हालात है.

A bus full of school children got stuck in a overflowing drain in Shajapur. The lives of more than a dozen children are in danger. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement