scorecardresearch
 
Advertisement

वीडियो: कूनो में बड़े बाड़े में छोड़े गए दो चीते, जंगल में करते दिखे विचरण

वीडियो: कूनो में बड़े बाड़े में छोड़े गए दो चीते, जंगल में करते दिखे विचरण

मध्य प्रदेश में श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाए गए 8 चीतों को बड़े बाड़े में छोड़े जाने की उल्टी गिनती हुई शुरू हो गई है. शनिवार को 8 चीतों में दो चीतों को बड़े बाड़े में छोड़ दिया गया है. चीतों का क्वारंटाइन पीरियड खत्म हो गया है. दोनों चीते जंगल में विचरण करते नजर आए. इस पर पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर खुशी जाहिर की. जंगल में विचरण करते हुए चीतों की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हुई हैं. देखें ये वीडियो.

The countdown has begun for the release of eight cheetahs brought from Namibia into a large enclosure at the Kuno National Park in Sheopur in Madhya Pradesh. On Saturday, out of 8 cheetahs, two cheetahs have been left in a big enclosure. Both the cheetahs were seen roaming in the forest. Watch this video.

Advertisement
Advertisement