scorecardresearch
 
Advertisement

धार की भोजशाला में क्या-क्या मिला? ASI ने अपनी सर्वे रिपोर्ट में दी ये जानकारी

धार की भोजशाला में क्या-क्या मिला? ASI ने अपनी सर्वे रिपोर्ट में दी ये जानकारी

धार की ऐतिहासिक भोजशाला में ASI की सर्वे रिपोर्ट में 94 मूर्तियां और मूर्ति कला के टुकड़े मिले हैं. ये मूर्तियां संगेमरमर, नरम पत्थर, बलुआ पत्थर और चुना पत्थर से बनी हैं. खिड़कियों, खंभों और बीमों पर चार सशस्त्र देवताओं की मूर्तियां उकेरी गई हैं. परिसर से चांदी, तांबे, अल्युमिनियम और स्टील के 31 ऐतिहासिक सिक्के भी मिले हैं. याचिकाकर्ता के वकील विष्णु शंकर जैन ने बताया कि इस रिपोर्ट से उनका केस मजबूत हुआ है और सुप्रीम कोर्ट में आगे की कार्यवाही की मांग करेंगे.

Advertisement
Advertisement