scorecardresearch
 
Advertisement

Madhya Pradesh: दलित लड़की का स्कूल जाना दबंगों को नागवार, पूरे परिवार को पीटा, देखें वीडियो

Madhya Pradesh: दलित लड़की का स्कूल जाना दबंगों को नागवार, पूरे परिवार को पीटा, देखें वीडियो

कल पूरा देश इस बात पर इतरा रहा था कि द्रौपदी मुर्मू भारत की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति बनी हैं. कम से कम देश की महिलाओं को इतराने का मौका भी था. मगर ठीक उसी वक्त मध्य प्रदेश के एक छोटे से जिले के छोटे से गांव में एक दलित बेटी का पूरा परिवार लहू-लहू था. दरअसल उसके गांव के दबंगों को ये बात नागवार गुजरी थी कि वो दलित बच्ची स्कूल जाए. उसे स्कूल जाने से दबंगों ने रोका. बच्ची के परिवार ने विरोध किया तो दबंगों ने बच्ची के पूरे परिवार को जमकर पीटा. देखें ये रिपोर्ट.

Yesterday the whole country was celebrating that Draupadi Murmu has become the first tribal woman President of India. But at the same time, in a small village of Madhya Pradesh, the whole family of a Dalit girl beaten just to prevent that Dalit girl from going to school.

Advertisement
Advertisement