पहाड़ों की तरह मैदानी इलाकों का हाल भी बुरा है. भारी बारिश शहरों में तबाही लेकर आई है. उत्तर से लेकर दक्षिण तक आसमानी आफत की तस्वीरें सामने आ रही है. मध्यप्रदेश में लगातार बारिश से नदियां उफान पर हैं. अब तक प्रदेश में 13.28 इंच बारिश हो चुकी है. नर्मदापुरम में तवा डैम के 13 में से 3 गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है. शुक्रवार को 11 गेट खोलना पड़े थे. तवा डैम से पानी छोड़े जाने पर नर्मदापुरम, धार, अलीराजपुर, हरदा, देवास, सीहोर, रायसेन और खंडवा जिले में नर्मदा किनारे रह रहे लोगों को अलर्ट जारी किया गया है. देखें वीडियो.
Like the mountains, the condition of the plains is also bad. From north to south, it's heavily raining. Madhya Pradesh is suffering from heavy rain. Low-lying areas of MP are in very bad condition. Watch these pictures of rain and floods from Madhya Pradesh.