देश ज्ञानवापी मस्जिद पर चल रही सियासत थमने का नाम नही ले रही है. एक तरफ हिंदू पक्ष है तो दूसरी ओर मुस्लिम पक्ष. दोनों पक्षों की ओर से एक से बढ़कर एक दलीलें पेश की जा रहीं है. लेकिन इसका आखिरी फैसला तो कोर्ट ही करेगा. ज्ञानवापी के नाम पर कई नेता अपने-अपने बयान देने में लगे हुए हैं. इसी सिलसिले में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की एंट्री हुई उनके ट्वीट के साथ. जिसका जवाब शिवराज सरकार के मंत्री ने दिया. महुआ मोइत्रा के ट्वीट पर नरोत्तम मिश्रा बोले कि ऐसी बयानबाजी एमपी में की होती तो हम कार्रवाई करते. देखिए ये वीडियो.