मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में शहीद भगत सिंह शासकीय पी जी यूनिवर्सिटी में चपरासी पन्ना लाल पोठारिया से हिंदी की कॉपी जांचने का मामला सामने आया है. टीचर खुशबू पगरे ने बीमार होने के कारण ₹5000 देकर चपरासी से कॉपी जांचवाई. वीडियो वायरल होने के बाद कॉलेज के प्रिंसिपल और प्रोफेसर पर कार्रवाई हो रही है. देखें.