scorecardresearch
 
Advertisement

Indore fire: इंदौर में 3 मंजिला इमारत में लगी आग, कई चपेट में; देखें ताजा तस्वीरें

Indore fire: इंदौर में 3 मंजिला इमारत में लगी आग, कई चपेट में; देखें ताजा तस्वीरें

मध्य प्रदेश के इंदौर के स्वर्ण बाग इलाके में आग से भीषण हादसा हुआ. आग की वजह शार्ट सर्किट को बताया जा रहा. जिस इमारत में आघ लगी वह तीन मंजिल की थी. आग लगने से अभी तक 7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. आग से घायल लोगों को इंदौर के एमवाए अस्पताल पहुंचाया गया है. आग बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने लगीं. हालांकि अब तक आग पर काबू पा लिया गया है. देखें ये ताजा तस्वीरें.

A horrific accident occured due to fire in Swarn Bagh area of Indore in MP. The cause of the fire is being told to short circuit. Till now 7 people have died and 8 people are injured who have been shifted to MY hospital of Indore. Watch these latest pictures.

Advertisement
Advertisement