मध्य प्रदेश में 19 धार्मिक स्थलों पर शराबबंदी लागू हो गई है. इनमें महेश्वर, मंडलेश्वर, ओरछा, चित्रकूट और दतिया शामिल हैं. यह फैसला 24 जनवरी को खरगौन के महेश्वर में हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया था. नर्मदा किनारे बसे धार्मिक नगरों और प्रसिद्ध मंदिरों वाले क्षेत्रों में यह नियम लागू किया गया है.