मध्य प्रदेश के भोजशाला को लेकर इंदौर खंडपीठ ने एक बड़ा फैसला दिया है. कोर्ट ने भोजशाला का सर्वे करवाने का आदेश दिया है. पांच सदस्यीय टीम छह हफ्ते में यह रिपोर्ट सौंपेगी. हिंदू फ्रंट की याचिका पर कोर्ट ने आदेश दिया. इस फैसले के बाद हिंदू पक्ष बहुत खुश है और भोजशाला का सच सामने आ गया है. श्रद्धालु खुशी में झूम रहे हैं. उद्देश्य यह है कि संपूर्ण धर संपूर्ण भोजशाला, जो हिंदुओं के ही स्थल का स्रोत है, उसका सच्चाई सामने आए.