महाकुंभ में माघ पूर्णिमा के कारण काफी भीड़ है, जिसका असर एमपी के कई जिलों पर भी पड़ा है. मध्य प्रदेश से लगे सभी क्षेत्रों में खासकर रीवांचल में श्रद्धालुओं के आने से आवागमन में दबाव बना है. एमपी के CM मोहन यादव का कहना है कि वे ट्रैफिक के विषय पर लगातार यूपी सरकार के संपर्क में हैं. देखें.