कांग्रेस के लिए वक्त शायद सही नहीं चल रहा है या फिर इतने बड़े नेताओं की पार्टी में भरमार है कि विवाद अपने आप खड़ा हो जाता है. पहले कांग्रेस ने कर्नाटक जीता, तो सीएम चेहरे पर बवाल मचा. वहां का रायता समेटा गया तो राजस्थान से बगावत की खबरें आने लगीं. अब MP से भी ऐसी ही खबरें हैं.