मध्य प्रदेश के खरगोन और धार जिले की सीमा पर 55 यात्रियों से भरी बस नर्मदा नदी में गिर गई है. दुर्घटना खलघाट में बने नर्मदा पुल की बताई जा रही है. यह बस इंदौर से महाराष्ट्र जा रही थी. सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन ने पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. खरगोन-धार डीएम और एसपी मौके पर पहुंच गए हैं. एसपी खरगोन धर्मवीर सिंह का कहना है कि 13 शव बाहर निकाल लिए गए हैं जबकि 15 लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है. बचाए गए लोगों में से 5-7 लोगों की हालत बेहद गंभीर है, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मध्य प्रदेश के मंत्री कमल पटेल ने कहा कि बस ओवरटेक करने में रेलिंग से टकराई है. देखें
13 people were killed and several others were injured after a bus plunged into the Narmada river in the Dhar district, Madhya Pradesh, on Monday. Madhya Pradesh Minister Kamal Patel said that the bus collided with railing while overtaking.