scorecardresearch
 
Advertisement

MP Bus Accident: एमपी में यात्र‍ियों से भरी बस हादसे की श‍िकार, वजह पर उठ रहे सवाल

MP Bus Accident: एमपी में यात्र‍ियों से भरी बस हादसे की श‍िकार, वजह पर उठ रहे सवाल

हादसे की ऐसी तस्वीर, जिसे देखकर हर किसी का दिल दहल जाए. एक-एक तस्वीर ऐसी कि किसी का भी कलेजा थम जाए. क्योंकि मुसाफिरों को लेकर जो बस इंदौर से महाराष्ट्र के लिए निकली थी, वो मध्यप्रदेश धार में नर्मदा नदी में समा गई. 13 जिंदगियां मौत के सामने मात खा गईं. बताया जा रहा है कि खालघाट के संजय पुल पर अचानक ड्राइवर ने बस पर काबू खो दिया. बेकाबू बस उफनती नर्मदा में जा गिरी और एक भी बस सवार की जिंदगी नहीं बच सकी. उधर, हादसे की खबर हुई तो प्रशासन फौरन ही हरकत में आया और राहत बचाव अभियान चलाया गया. देखें हादसे की खौफनाक तस्वीर.

Bus which had left from Indore for Maharashtra with the passengers fell in Narmada river. 13 people died. It is being told that suddenly the driver lost control of the bus at Sanjay bridge of Khalghat. The uncontrollable bus fell into the Narmada river.

Advertisement
Advertisement