मध्य प्रदेश में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. लेकिन इससे ठीक पहले बीजेपी की स्टार नेता उमा भारती ने अपना 'नाराज' दांव चल दिया है. आजतक के साथ खास बातचीत में उमा भारती का भाजपा द्वारा जन आशीर्वाद यात्रा का निमंत्रण न मिलने पर छलका का दर्द, उन्होंने कहा इतनी नेताओं की फोटो लगाई, मेरी भी एक लगा देते. देखें पूरा इंटरव्यू.
Assembly elections are going to be held in Madhya Pradesh by the end of this year. But just before this, BJP's star leader Uma Bharti has expressed her resentment. In a special conversation with Aaj Tak, Uma Bharti expressed her pain over not getting the invitation for Jan Ashirwad Yatra by BJP. Watch the full interview.