मध्य प्रदेश में दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का समापन हो रहा है. इस दौरान राज्य को 22.5 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिले हैं. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज तक संवाददाता रवीश पाल सिंह से खास बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समिट का उद्घाटन किया और गृह मंत्री अमित शाह समापन कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि राज्य की सभी नीतियां सरल हैं, जिससे निवेशकों की रुचि बढ़ी है.