scorecardresearch
 
Advertisement

Madhya Pradesh Weather: एमपी में बारिश से हाहाकार, नदी-नालियां उफनाए, 33 जिलों में अलर्ट

Madhya Pradesh Weather: एमपी में बारिश से हाहाकार, नदी-नालियां उफनाए, 33 जिलों में अलर्ट

MP Monsoon: देश के 10 से ज्यादा राज्यों में मानसून का तांडव देखने को मिल रहा है. भारी बारिश के बाद जहां शहर-शहर सैलाब का संकट है, वहीं तमाम नदियां उफान पर हैं और अपने किनारे बसी आबादी और मकानों को उजाड़ने पर तुली हैं. सबसे बड़ा सैलाबी संकट इस वक्त गुजरात पर मंडरा रहा है, जिसके 8 जिलों में भारी बारिश के बाद हालात गंभीर हैं. यही नहीं इन जिलों में 14 जुलाई तक मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट भी जारी किया गया है. नवसारी, डांग, वलसाड, तापी, नर्मदा, सूरत, पंचमहाल वो जिले हैं जहां रेड अलर्ट है. वहीं मध्य प्रदेश में बारिश से हाहाकार मच गया है. विदिशा समेत कई शहरों में बाढ़ आ चुकी है. घर, सड़कें सब बाढ़ के पानी में डूब चुके हैं. वहीं, मध्य प्रदेश के 33 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. देखें ये वीडियो.

Heavy rains have lashed Madhya Pradesh and its districts which is resulting in floods and waterlogging in the villages and cities. Many rural areas are witnessing floods in Madhya Pradesh. As a result, IMD has raised alert in 33 districts including Vidisha, Chhindwara. Watch this video for detailed information.

Advertisement
Advertisement