भारी बारिश की वजह से मध्य प्रदेश के विदिशा में छोटी नदियां और नाले उफान पर हैं. विदिशा में किंदई नदी अचानक उफान पर आ गई. नदी का पानी सड़क के आरपार बह रहा था.एक बाइक सवार जान जोखिम में डालकर नदी पार करने की कोशिश कर रहा था, और वो पानी की तेज धारा में फंस गया. गनीमत रही कि बाइक सवार को आसपास के लोगों ने ह्यूमन चेन बनाकर निकाल लिया. देखें वीडियो.
Due to heavy rains, small rivers and drains are in spate in Vidisha, Madhya Pradesh. In Vidisha, Kindai river suddenly came in spate. The water of the river was flowing across the road. A bike rider was trying to cross the river risking his life, and he got stuck in the strong current of water. Watch video.