scorecardresearch
 
Advertisement

Madhya Pradesh: गुना के जंगलों में काले हिरण-मोर का शिकार, फिर पुलिसकर्मियों की बर्बर हत्या

Madhya Pradesh: गुना के जंगलों में काले हिरण-मोर का शिकार, फिर पुलिसकर्मियों की बर्बर हत्या

आधी रात को ये वारदात गुणा से करीब चालीस किलो मीटर दूर अरोन के जंगल में हुई. ये तस्वीरें हृदय विदारक हैं. अत्याचारी शिकारियों ने बेजुबान हिरणों और मोर की तो जान ली ही ली. तीन पुलिस कर्मियों को भी मार डाला. मृतकों में SI राजकुमार जाटव, आरक्षक नीरज भार्गव और आरक्षक संतराम शामिल हैं. बदमाश काले हिरण को मारकर ले जा रहे थे. इस वारदात के बाद पूरे मध्य प्रदेश में मातम के साथ साथ हड़कंप भी मचा है. शिकारी देर शाम से ही जंगल में दाखिल हो चुके थे, पुलिस को जैसे ही खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली, शहीद एसआई राजकुमार जाटव के नेतृत्व में पुलिस दल जंगल का रूख किया. पुलिस को नजदीक देख हत्यारे शिकारियों ने उनपर गोलियों से हमला बोल दिया. देखें पूरा रिपोर्ट.

The hunters killed the innocent blackbuck and peacock in the forest of Guna, MP. When the police got the information from the intelligence sources, they reached on spot. The hunters started firing on the policemen and killed 3 of them brutally. Watch the full report.

Advertisement
Advertisement