बेसबॉल की नेशनल खिलाड़ी संजना की खुदकुशी के मामले में कई सनसनीखेज खुलासे हुए हैं. पुलिस के मुताबिक एक साल पहले संजना की राजन उर्फ अब्दुल मंसूरी के साथ सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई. और धीरे धीरे मामला यहां तक आ गया. संजना के पिता ने बताया कि आखिर संजना ने खुदकुशी क्यों की.
There have been many sensational revelations in the suicide case of baseball national player Sanjana. A real identity of Rajan has been revealed as Abdul. Sanjana's father tells the reason behind suicide.