मध्यप्रदेश के विदिशा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर भावुक हो गए. विदिशा में कुछ महिलाएं शिवराज से मुलाकात कर रही थीं. इस दौरान सभी रोनें लगीं और पूर्व सीएम से पूछ डाला कि भैया ये क्या हो गया, आप क्यों चले गए. लाडली बहनों के बीच शिवराज भी भावुक दिखे.
Former Chief Minister Shivraj Singh Chauhan, who reached Vidisha in Madhya Pradesh, became emotional once again. Some women were meeting Shivraj in Vidisha. During this, everyone started crying for the former CM.