मध्य प्रदेश में पटवारियों की नियुक्ति के लिए आयोजित एक परीक्षा के नतीजों में बड़े पैमाने पर धांधली के आरोप लगे हैं. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि 10 में से सात टॉपर्स ने भाजपा के एक विधायक के स्वामित्व वाले केंद्र पर परीक्षा दी है. सत्तारूढ़ भाजपा से स्पष्टीकरण मांगते हुए कांग्रेस ने परीक्षा की सीबीआई जांच की मांग की है.