मध्य प्रदेश में 6 जुलाई यानी बुधवार को 133 नगरीय निकायों के लिए वोटिंग होगी. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आज राजनीतिक दलों ने ताकत झोंक दी. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में प्रचार किया तो वहीं आज कांग्रेस नेता कमल नाथ खुद जनता के बीच भोपाल पहुंचे. पहले चरण में 11 नगर निगमों - भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, खंडवा, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, उज्जैन, सागर, सिंगरौली और सतना के लिए वोट डाले जायेंगे. इसके अलावा 36 नगर पालिका के लिए भी पहले चरण में वोटिंग होगी. देखें रवीश पाल सिंह की ये रिपोर्ट.