scorecardresearch
 
Advertisement

Madhya Pradesh Rains: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में भयंकर बारिश, उफनती ओल नदी में डूबते-डूबते बचा युवक

Madhya Pradesh Rains: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में भयंकर बारिश, उफनती ओल नदी में डूबते-डूबते बचा युवक

मध्य प्रदेश में इस वक्त भयंकर बारिश हो रही है. मध्य प्रदेश के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं, वहीं मौसम विभाग ने यहां ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. एमपी के नमर्दापुरम के बनकेड़ी की उफनती ओल नदी में एक युवक बाइक समेत गिर गया. युवक ने किसी तरह तैर कर अपनी जान बचाई. वहां मौजूद किसी शख्स ने इसमंजर को कैमरे में कैद कर लिया. अब ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. नर्मदापुरम जिले में तेज़ बारिश से बरसाती नदी नाले उफान पर हैं. कल बनखेड़ी की ओल नदी उफान पर आ गई. इसी दौरान ये बाइक सवार युवक नदी पार करने की कोशिश में लहरों में बह गया. देखें ये वीडियो.

It is raining heavily in Madhya Pradesh at this time. There are flood-like conditions in many areas of Madhya Pradesh, while the Meteorological Department has issued an orange alert in many districts of the state. Recently a video is getting viral where a youth on a bike fell into the raging Ol river of Bankedi in Namardapuram, MP. The youth somehow saved his life by swimming. Someone present there captured this scene in the camera. Now this video is going viral in social media. Watch this video.

Advertisement
Advertisement