मध्य प्रदेश के सतना में एक अनोखी और सराहनीय पहल की गई. सतना डीएम ने कई जगहों पर क्लॉथ कलेक्शन सेंटर की शुरुआत की है ताकि ठंड में किसी जरुरतमंद को मौसम की मार न झेलनी पड़े. सतना डीएम ने बताया कि इस अभियान में एक महीने में 20 हजार से ज्यादा कपड़े इकठ्ठा हुए हैं. देखें.