आम आदमी की औकात पूछने वाले मध्य प्रदेश में शाजापुर के कलेक्टर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दस्तक दे दी है. बुधवार को 24 घंटे के भीतर उन कलेक्टर की कुर्सी की गर्मी को उतार दिया गया, जिन्हें एक आम ट्रक ड्राइवर का सवाल ऐसा चुभा था कि तमतमाते हुए पूछने लगे थे- तुम्हारी औकात क्या है.