scorecardresearch
 
Advertisement

Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश में मामूली क्लर्क के घर रेड, कैश देखकर EOW अफसर भी हैरान

Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश में मामूली क्लर्क के घर रेड, कैश देखकर EOW अफसर भी हैरान

मध्यप्रदेश में मामूली क्लर्क के घर पर रेड पड़ी है. इस रेड में इस मामूली क्लर्क के घर भारी नगद बरामद हुआ. बता दें ये क्लर्क मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग में काम करता है. बताया जा रहा है कि हीरो केसवानी ने नौकरी की शुरुआत 4 हजार रुपये महीने की सैलरी से की थी और वर्तमान में उसकी सैलरी 50 हजार रुपये महीना है, लेकिन आज उनके घर पर 85 लाख रुपये बरामद किए गए हैं. इतने भारी कैश को देखकर EOW अफसर भी हैरान रह गए. देखें वीडियो.

EOW has raided the house of a common clerk in Bhopal MP. Where they recovered the cash of 85 lakhs. It is being told that the clerk started his carrier with only 4000 rupees and now 85 lakhs has been recovered. Watch this video.

Advertisement
Advertisement