scorecardresearch
 
Advertisement

मध्य प्रदेश: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने टिकट मिलने को लेकर तोड़ी चुप्पी

मध्य प्रदेश: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने टिकट मिलने को लेकर तोड़ी चुप्पी

चुनाव मैदान में उतारे गए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने टिकट मिलने के बाद अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि उन्हें टिकट का अंदाजा पहले से थे क्योंकि टिकट देने से पहले पार्टी बात करती है. उन्होंने कहा कि सांसद हों मंत्री सभी पहले बीजेपी के कार्यकर्ता हैं.

Union Minister Narendra Singh Tomar, who was fielded in the election, has broken his silence after getting the ticket. He said that he had an idea about the ticket because the party talks before giving the ticket. He said that all MPs and ministers are first and foremost BJP workers.

Advertisement
Advertisement