मध्य प्रदेश के खरगोन में एक बवंडर आया सबकुछ उड़़ा ले गया. यहां शादी समारोह चल रहा था, तभी तेज बवंडर आ गया. जिसमें टेंट भी उड़ गया. कुछ लोग पाइप पकड़कर खड़े हो गए कि शायद टेंट बच जाए, लेकिन हवा इतनी तेज थी पाइप के साथ टेंट उड़ गया. देखें ये वीडियो.
A tornado came in Khargone of Madhya Pradesh and took everything away. The marriage ceremony was going on here, then a strong tornado came. In which the tent also flew away.