मध्य प्रदेश के भोपाल से एक वीडियो वायरल हो रहा है. भोपाल से आए दिल दहला देने वाले वायरल वीडियो में कुछ लोग एक युवक के गले में बेल्ट डालकर उसे घुमा रहे है और मंगवा रहे हैं. युवक लगातार माफिया मांग रहा है और उसके बावजूद भी वह लोग नहीं मान रहे हैं. वीडियो में युवक गुंडों के चंगुल में फंस कर गिड़गिड़ाता हुआ दिखाई दे रहा है. युवक विजय उन लोगों से मिन्नत कर रहा है लेकिन वह लोग नहीं मान रहे हैं.
A video got viral on social media where a man from Bhopal was held on leash and was ordered to bark like a dog and seek forgiveness. Madhya Pradesh Home Minister Narottam Mishra ordered a probe into the video and an FIR has been filed. Watch this viral video.