scorecardresearch
 
Advertisement

मध्यप्रदेश: शादी समारोह पर टूटा मौसम का कहर, भागते नजर आए बाराती-घराती Video

मध्यप्रदेश: शादी समारोह पर टूटा मौसम का कहर, भागते नजर आए बाराती-घराती Video

कहावत है सिर मुंडाते ही ओले पड़े, लेकिन मध्यप्रदेश के सिवनी में तो शादी में आते ही ओले पड़े. बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से हालात ऐसे बने क‍ि बाराती हों या घराती, सभी को तंबू-कनात छोड़कर भागने की नौबत आ गई. आंधी-बारिश के दौरान पूरा तंबू-कनात उजड़ गया. लोग भीगने से बचने के लिए भागे तो ओलों की मार ने रही सही कसर पूरी कर दी.

Advertisement
Advertisement