scorecardresearch
 
Advertisement

भोपाल: सतपुड़ा भवन में आग से भारी नुकसान, दस्तावेज, फर्नीचर जलकर खाक, देखें दफ्तर के अंदर की तस्वीरें

भोपाल: सतपुड़ा भवन में आग से भारी नुकसान, दस्तावेज, फर्नीचर जलकर खाक, देखें दफ्तर के अंदर की तस्वीरें

भोपाल के सतपुड़ा भवन में कल शाम लगी आग पर काबू पा लिया गया है. लेकिन राहत का काम अभी भी वहां चल रहा है. पूरी रात आग बुझाने का काम चलता रहा. सतपुड़ा भवन में स्वास्थ्य, महिला, बाल विकास समेत मध्य प्रदेश सरकार के कई विभागों के दफ्तर हैं. आग की शुरुआत कल शाम करीब चार बजे तीसरी मंजिल से हुई थी और देखते ही देखते छठे फ्लोर तक को अपनी जद में ले लिया. देखें दफ्तर के अंदर की तस्वीरें.

Fire broke out at building that houses govt offices in MP at Satpura Bhawan brought in control after 12 hours. CM Shivraj Singh Chouhan sought air force help from Amit Shah. The cause behind the fire is still not known and a dousing operation is underway. A huge loss of furniture and documents has been witnessed. Watch ground report.

Advertisement
Advertisement