महू में हाल ही में हुई हिंसा ने व्यापारियों की होली पर असर डाला है. पिचकारी और रंग बेचने वाले व्यापारियों का धंधा मंदा हो गया है. होली के त्योहार पर व्यापारियों को ज़्यादातर बिक्री की उम्मीद थी, लेकिन हिंसा के कारण ग्राहक बाजार से दूर रहे. देखें.