scorecardresearch
 
Advertisement

MP Bus Accident: एमपी में महाराष्ट्र की बस हादसे की शिकार, 13 की मौत

MP Bus Accident: एमपी में महाराष्ट्र की बस हादसे की शिकार, 13 की मौत

MP Bus Accident: मध्यप्रदेश में एक भीषण सडक हादसे में महाराष्ट्र की रोडवेज बस हादसे का शिकार हो गई. खरगौन और धार की सीमा पर ये बस नर्मदा नदी में गिर गई. कई मुसाफिरों की डूब जाने की वजह से मौत हो गई, कई घंटे बाद बस को बाहर निकाला जा सका. एमपी में धार और खरगौन की सरहद पर हुए हादसे में बस की ये हालात बता रही है कि हादसा कितना भीषण रहा होगा. खालघाट संजय सेतु पर रेलिंग को तोडकर ये बस सीधे नर्मदा नदी में जा गिरी. इंदौर से पुणे जा रही ये बस सुबह करीब छह बजे हादसे की शिकार हुई. बस में जो यात्री थे उनमें 12 इंदौर से सवार हुए थे. हादसे के बाद कई मुसाफिर पानी में डूब गए या नर्मदा की धारा में बह गए. नदी में गिरने के दौरान बस उलटी हो गई. इसकी वजह से हादसा और भीषण हुआ, बस बुरी तरह पिचक गई. काफी मशक्कत के बाद बस को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया. देखें ये एपिसोड.

At least 13 people were killed and several others were injured after a bus plunged into the Narmada river in the Dhar district, Madhya Pradesh, on Monday morning. The Maharashtra Roadways bus was going from Indore to Pune when the accident took place. Nearly 15 people have been rescued so far. Further details are awaited. Watch this episode for detailed information.

Advertisement
Advertisement