बीजेपी ने 3 केंद्रीय मंत्रियों समेत 7 सांसदों को विधानसभा के मैदान में उतारने का फैसला किया है. इस फैसले पर बीजेपी में ही बागी स्वर उभरने लगे हैं. सतना विधानसभा से सांसद गणेश सिंह को उम्मीदवार बनाने का बीजेपी नेता रत्नाकर चतुर्वेदी ने खुलकर विरोध किया है. उन्होंने विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उतरने का एलान कर दिया है. देखें वीडियो.
BJP has decided to field 7 MPs including 3 Union Ministers in the MP election. BJP leader Ratnakar Chaturvedi has openly opposed this decision. He has announced to contest as an independent candidate in the assembly elections. Watch Video.