scorecardresearch
 
Advertisement

MP: जबलपुर के RTO के घर पर छापेमारी, आय से 650 गुना ज्यादा संपत्ति जब्त

MP: जबलपुर के RTO के घर पर छापेमारी, आय से 650 गुना ज्यादा संपत्ति जब्त

जांच में जबलपुर के आरटीओ के पास 16 लाख नगद मिले हैं. ईओडब्ल्यू जांच में आय से 650 गुना ज्यादा संपत्ति मिली है और इनके घर का नजारा देखकर आपके होश उड़ जाएंगे. ड्राइग रुम से लेकर बाथरुम तक काली कमाई का नजारा फैला पड़ा है. घर में साहब ने अपना निजी थियेटर तक बना रखा है. काली कमाई से थियेटर में लाल सीटें लगा रखी है. जांच के दौरान आरटीओ से कई घर, कई गाडियां और दूसरे दस्तावेज मिले हैं. देखें ये रिपोर्ट.

In the EOW investigation, 16 lakh cash has been found from the house of RTO of Jabalpur. 650 times more assets than income have been found. During the investigation, many houses, several vehicles, and other documents have been found from the RTO. Watch this report.

Advertisement
Advertisement