मध्य प्रदेश में श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट पर एक महत्वपूर्ण उप-चुनाव होना तय है. यह उप-चुनाव रामनिवास रावत के बीजेपी में शामिल होने और उन्हें मंत्रिमंडल में जगह मिलने के बाद जरूरी हुआ है. वर्ष 1990 से 2023 तक रामनिवास रावत छह बार कांग्रेस के टिकट पर विजयपुर सीट से चुने गए थे. अब कांग्रेस ने वृद्ध रावत के विरोध में आदिवासी नेता मुकेश मल्होत्रा को मैदान में उतारा है, जिससे मुकाबला दिलचस्प बन गया है.