प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मध्य प्रदेश के सागर जिले के दौरे पर हैं. यहां उन्होंने 14वीं सदी के समाज सुधारक संत रविदास को समर्पित 100 करोड़ रुपये के मंदिर की आधारशिला रखी. इस साल के अंत तक राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं. पीएम एक जनसभा को भी संबोधित भी किया. यहां उन्होंने कहा कि दलित, आदिवासी समाज को लाभ हो रहा है. आजादी के अमृतकाल में हम देश को गरीबी और भूख से मुक्त करने का प्रयास कर रहे हैं.
Prime Minister Narendra Modi is on official tour to Sagar district of Madhya Pradesh on Saturday. Here he laid the foundation stone of a Rs 100 crore temple dedicated to 14th-century social reformer Saint Ravidas. PM also addressed a public gathering and stressed on the development and progress of Dalit and Adivasis.