scorecardresearch
 
Advertisement

कुछ लोगों के बीच झगड़ा और सांप्रदायिक हिंसा की आंच में झुलसा MP का राजगढ़!

कुछ लोगों के बीच झगड़ा और सांप्रदायिक हिंसा की आंच में झुलसा MP का राजगढ़!

मध्य प्रदेश से लेकर राजस्थान तक हिंसा, तनाव और धर्म के नाम पर जंग जारी है. राजस्थान में शहर शहर हिंसा का दौर जारी है. हनुमानगढ़ में मंदिर के बाहर छेड़खानी रोकने को लेकर बात इतनी बढ़ी कि हिंदूवादी संगठन निशाने पर आ गए और हंगामा मच गया तो उधर मध्य प्रदेश के राजगढ़ में जमीन को लेकर दो समुदाय आमने सामने आ गए. घरों को आग के हवाले कर दिया गया और पुलिस की गाड़ियां भी निशाने पर आ गईं. मध्यप्रदेश का राजगढ़ बीती रात सुलग उठा. मामला सड़क पर हुए एक झगड़े का था, लेकिन पलक झपकते ही ये दो समुदायों का फसाद बन गया. मकानों-दुकानों में आग लगा दी गई, गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी गई, पूरा इलाका छावनी बन गया है. देखें ये रिपोर्ट.

Two communities came face to face in Rajgarh, Madhya Pradesh over land. The clash started between some people, but in the blink of an eye, it turned into communal violence. Houses and shops were set on fire, vehicles were vandalized. Watch this report.

Advertisement
Advertisement