Madhya Pradesh, Shivraj Singh Chouhan: मध्य प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को अपने निवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई. अपने विदाई भाषण में सीएम ने कहा कि मैं बहुत संतुष्ट हूं. 2005 में मैं सीएम बना, वह सरकार उमा भारती की मेहनत से बनी थी. मैं संतुष्ट हूं, वर्तमान जीत में केंद्र और राज्य की अन्य योजनाओं के साथ लाडली बहना का भी योगदान है. MP के विकास के लिए मैंने सबकुछ झोंक दिया. देखें ये वीडियो.
Former Madya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan while giving his farewell speech from CM House said, "I am confident that under the leadership of CM Mohan Yadav, the BJP govt will complete the ongoing projects in the state. In terms of progress and development, Madhya Pradesh will achieve new heights. I will keep supporting him."