आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने दीनदयाल शोध संस्थान और मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा जल संरक्षण पर आयोजित सम्मेलन में कहा कि मांसाहार और बूचड़खाने बड़े पैमाना पर पानी की खपत और प्रदूषण को बढ़ाते हैं. इसलिए वैज्ञानिक दृष्टिकोण से शाकाहार अच्छा है. लेकिन खाने की आदत किसी पर थोप नहीं सकते हैं. देखें वीडियो.
RSS Chief Mohan said, "Vegetarian is better than Non-Vegetarian because it increases the use of water and pollution." He was addressing an event organized on the preservation of water.