उज्जैन को मिलने वाला है एक नायाब तोहफा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकाल कॉरिडोर के पहले चरण का लोकार्पण करने वाले हैं. इसे महाकाल लोक का नाम दिया गया है. प्रधानमंत्री मोदी उज्जैन पहुंचें, फिर वहां से महाकाल मंदिर में दर्शन और पूजन की. इसके बाद महाकाल लोक का उद्घाटन करेंगे. उज्जैन में पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. महाकाल लोक के उद्घाटन को लेकर उज्जैन में जबरदस्त तैयारियों की गई हैं.