युनियन कार्बाइड के कचरे के निस्तारण की प्रक्रिया पीथमपुर में शुरू हो गई है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा हस्तक्षेप से इनकार करने के बाद प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की. प्रक्रिया में 17-18 घंटे लगेंगे. पहले चरण में 10 टन कचरा जलाया जाएगा. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की टीम मौजूद है. कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं. कचरे को भस्मक में जलाने से पहले जांच की जाएगी. राख को लैंडफिल साइट में दबाया जाएगा. प्रशासन का दावा है कि प्रक्रिया पूरी तरह सुरक्षित है. देखें आज तक संवाददाता रवीश पाल सिंह की ये खास रिपोर्ट.