आजतक की मुहिम 'मेरा स्वाभिमान' के तहत अपार्टमेंट के गार्ड ने बताया कि उनके जैसे लगभग सभी सिक्याेरिटी गार्ड को सबको सबसे ज़्यादा जलील होना पड़ता है. बड़े ही पीड़ा के साथ गार्ड ने बताया कि बिना किसी गलती के भी कोई भी उन्हें बातें सुना देता है. देखे दर्शक की पूरी वीडियो.