scorecardresearch
 

भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर 10 बांग्लादेशी गिरफ्तार, असम से अवैध घुसपैठ का खुलासा

ओडिशा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन से 10 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया. इनमें छह पुरुष, तीन महिलाएं और एक नाबालिग शामिल हैं. वे बिना पासपोर्ट या वीजा के यात्रा कर रहे थे. पूछताछ में उन्होंने असम के धुबरी से तस्कर की मदद से भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने की बात कबूल की है.

Advertisement
X
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).

भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर रविवार को ओडिशा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया. इन पर भारत में बिना किसी वैध दस्तावेज के अवैध रूप से यात्रा करने का आरोप है. गिरफ्तार किए गए लोगों में छह पुरुष, तीन महिलाएं और एक नाबालिग शामिल हैं.

Advertisement

गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई

एसटीएफ एसपी रबी नारायण सतपति के मुताबिक, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग अवैध रूप से भारत में रह रहे हैं और वे ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं. इस इनपुट के आधार पर पुलिस टीम ने भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर घेराबंदी की और संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली. जांच के दौरान पाया गया कि ये सभी बिना पासपोर्ट, वीजा या किसी भी वैध यात्रा दस्तावेज के भारत में रह रहे थे.

असम के धुबरी से की थी अवैध घुसपैठ

पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने असम के धुबरी जिले के पास से एक तस्कर की मदद से भारत में अवैध रूप से प्रवेश किया था. उन्होंने बताया कि वे भुवनेश्वर में रहने और काम करने के लिए आए थे. पुलिस ने इनके पास से सात मोबाइल फोन, कुछ बांग्लादेशी मुद्रा और भारतीय रुपये बरामद किए हैं. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इन्हें यहां कौन लाया और इनका नेटवर्क कितना बड़ा है.

Advertisement

विदेशी अधिनियम के तहत मामला दर्ज

पुलिस ने इनके खिलाफ विदेशी अधिनियम (Foreigners Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है. पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इनके संपर्क किन-किन लोगों से थे और इनके भारत में आने का असली मकसद क्या था. ओडिशा पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं यह कोई मानव तस्करी से जुड़ा मामला तो नहीं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement